जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहीं हटाई गयी घाट से मिट्टी, मकर सक्रांति व मौनी अमावस्या स्नान पर होगी परेशानी

जिसके कारण मकर सक्रांति व मौनी अमावस्या पर स्नानार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आयेंगे। 
 

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं घाट की सीढ़ियों पर जमी है मिट्टी, आधा अधूरा काम छोड़कर भाग गए लगाए  गए कर्मचारी

 

चंदौली जिले के बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर बनी पुराने घाट की सीढ़ियों पर जमी मिट्टी को नहीं हटाया गया। कुछ दिन पूर्व घाट की मिट्टियों का तेजी से हटाने का कार्य कराया जा रहा था। परन्तु खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया, जिससे अभी भी ज्यादा मात्रा में मिट्टी पड़ी रह गयी है । जिसके कारण मकर सक्रांति व मौनी अमावस्या पर स्नानार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आयेंगे। 
          

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हर वर्ष की इस वर्ष भी मक्ररसंकान्ति का स्नान होना है, जिसमें लाखों लोगों का आना होता है। इस साल भी सबसे बड़ा गंगा स्नान मकर सक्रांति 14-15 जनवरी व मौनी अमावस्या 21 जनवरी को पड़ रहा है, जिसमें मकर सक्रांति पर हजारों की संख्या, मौनी अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान दान करने आयेंगे। किन्तु घाट पर व्यवस्था इतनी खराब है कि किसी बड़े घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि लोगों को स्नान करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बाढ़ के दौरान जमी मिट्टियों को गंगा घाट पर बने पुराने सीढीयो से पूर्ण रूप से नही हटाया गया है। कुछ दिन पूर्व घाट पर मिट्टियों को हटाने का कार्य तेजी से चला किन्तु बाद में मिट्टी हटाने के कार्य को अधूरा छोड़कर चले गये। जो घाट पर उतरने पर फिसलने का खतरा बना रहेगा। स्नान के दौरान बृद्ध भी आते हैं। श्रद्धालुओं को परेशानियां झेलनी पड़ेगी।

 इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कार्य पंचायत विभाग द्वारा तेजी से कार्य चला किन्तु बाद में सुस्त पड़ गया। मिट्टी पूर्ण रूप से हटाने के लिए अधिकारियो से वार्ता किया था। श्रद्धालुओं ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए जमी हुई मिट्टियों को हटाने की मांग की है ।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*