जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DPRO ने गंगा घाट के किनारे साफ-सफाई व शौचालयों का किया निरीक्षण

इस बार मौनी अमावस्या 21 जनवरी को पड़ रहा है, जिसमें दूर दराज जनपद, गैर जनपदों व अन्य प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते है।
 

बलुआ घाट पर साफ-सफाई व शौचालय का निरीक्षण

श्मशान स्थल के पास सफाई का निरीक्षण

डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे व खंड विकास अधिकारी प्रमोद गुप्ता

चंदौली स्थानीय विकास खण्ड के बलुआ में पश्चिम वाहिनी में गंगा के तट मौनी अमावस्या को लेकर काफी सावधानी भर्ती जा रही है। कई दिनों साफ सफाई चल रही थी, जिसके मद्देनजर मौनी अमावस्या को लेकर चंदौली डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे व खंड विकास अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने शनिवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं पर निरीक्षण किया।


इस दौरान घाट के सीढ़ियों पर जमी मिट्टी, घाट की साफ-सफाई शौचालय, शमशान स्थल के पास जमी मिट्टी, महिला चेंजिंग रूम की सफाई कर्मचारियों व मनरेगा मजदूरों के द्वारा की जा रही साफ सफाई आदि को ठीक से करने का निर्देश दिया। वहीं कमियों को जल्द ठीक कर समुचित व्यवस्था करने का तत्काल निर्देश दिया।
 ganga ghat safai     

इस बार मौनी अमावस्या 21 जनवरी को पड़ रहा है, जिसमें दूर दराज जनपद, गैर जनपदों व अन्य प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते है। जिसको लेकर तैयारियां अभी से शुरू है। शनिवार को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने घाट पर घाट पर जमी मिट्टियों, साफ-सफाई, शौचालयों की सफाई, महिला चेंजिंग रूम, श्मशान स्थल आदि का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जल्द ब्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। घाट पर अन्य जगहों की कमियों को स्थानीय  लोगों से जानने का प्रयास कर उसे दूर करने का निर्देश भी जारी किया।

 डीपीआरओ ने बताया कि मौनी अमावस्या मेले को लेकर घाट पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 100 सफाई कर्मचारी व 50 मनरेगा मजदूरों द्वारा घाट पर पक्के सीढियों जमे मिट्टी, घाट की साफ-सफाई, बगल में बने शमशान स्थल, महिला व  पुरुष शौचालयों में पानी के लिए पाइप लाइन, बाल्टी महिला चेंजिंग रूम में जमे मिट्टियों व गंदगी को सफाई कर्मचारियों व मनरेगा मजदूरों द्वारा विगत एक सप्ताह से कराया जा रहा है। 
          

इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार मनोज श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एपीओ राजन सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव, आंनद यादव, केशरी यादव, मनोज यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, विद्या देवी, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*