जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉ• रजनी चौरसिया ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, महिलाओं से संबंधित रोगों का इलाज

डॉ रजनी चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर महिलाओं में माहवारी समस्या एवं राजोनिवृत्ति संबंधित समस्याएं देखने को मिली।
 


चंदौली जिले के सकलडीहा में ईशान स्पेशलिस्ट क्लीनिक के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं का शिविर के माध्यम से चेकअप कर इलाज किया गया।

Dr. Rajni Chaurasia organized a free medical camp

बता दें कि ईशान स्पेशलिटी क्लीनिक चंदौली वार्ड नंबर 4 गौतम नगर स्टेट बैंक बगल वाली गली के माध्यम से विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर डॉ रजनी चौरसिया स्त्री ,प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ के द्वारा सकलडीहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में अलीनगर रोड पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला बांझपन ,पुरुष बांझपन ,(शुक्राणु की कमी )हाई रिस्क प्रेगनेंसी', दूरबीन विधि से ऑपरेशन, नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी ,महावारी संबंधित समस्या राजू निमित्त संबंधित समस्या ,राजोनिवृत्ति संबंधित समस्या , कैंसर स्क्रीनिंग, बच्चेदानी व अंडेदानी में गांठ का इलाज इत्यादि रोगों का इस शिविर में चेकअप करने तथा संबंधित मरीजों के इलाज किया गया।

Dr. Rajni Chaurasia organized a free medical camp

इस दौरान जैसे ही ईशान स्पेशलिस्ट क्लीनिक के प्रसिद्ध डॉक्टर रजनी चौरसिया के शिविर का नाम सुनते ही क्षेत्र के महिलाओं द्वारा सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी वही डॉक्टर रजनी चौरसिया द्वारा संबंधित रोगों की महिलाओं से संबंधित सुझाव एवं इलाज किया गया।

Dr. Rajni Chaurasia organized a free medical camp

वही इस संबंध में डॉ रजनी चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर महिलाओं में माहवारी समस्या एवं राजोनिवृत्ति संबंधित समस्याएं देखने को मिली। इसके साथ ही साथ हाई रिस्क प्रेगनेंसी की भी मरीजों की बहुलता पाई गई।  जिसके लिए ऐसे मरीजों को शिविर के माध्यम से  सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में भाग लेकर इलाज का लाभ उठाया।

इस दौरान क्लीनिक एवं पैथोलॉजी सेंटर के स्टाफ उपस्थित रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*