जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षकों ने मनाया ओम प्रकाश शर्मा का जन्मदिन , कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

माननीय ओम प्रकाश शर्मा का जन्मदिन को सकलडीहा इंटर कालेज चंदौली में शिक्षक सभागार में तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 
 

माध्यमिक शिक्षक संघ ने मनाया जन्मदिन

शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा का जन्मदिन

वाल्मीकि इण्टर कालेज बलुआ में भी आयोजन

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक हितों के सजग प्रहरी माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता रहे माननीय ओम प्रकाश शर्मा का जन्मदिन को सकलडीहा इंटर कालेज चंदौली में शिक्षक सभागार में तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 

Ex MLC OP Sharma

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ एसके लाल ने कहा कि आदरणीय ओम प्रकाश शर्मा जी जीवन पर्यंत शिक्षक कर्मचारियों के हित को लेकर संघर्ष करते रहे, उन्हीं के संघर्षों का परिणाम है कि शिक्षक समुदाय खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा। 

इस मौके पर शिक्षक नेता डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि शर्मा जी के जीवन से हम शिक्षक साथियों को प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

इस अवसर पर जिला संयोजक सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के शिक्षकों के द्वारा जन्मदिन के उपलक्ष्य में नई पेंशम स्कीम को विरोध दिवस के रूप में मना रहा है। हमारी मांग है कि पुरानी पेंशन को प्रत्येक दशा में लागू किया जाय। वहीं नई पेंशन स्कीम की कटौती में लाखों रुपये का नुकसान शिक्षकों को प्रतिमाह उठाया जा रहा, जो कदापि बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा। 

Ex MLC OP Sharma

इस अवसर पर संगठन मंत्री बिनोद कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, शशिधर सिंह, संजय मिश्र, मिथिलेश तिवारी, अजय गुप्ता, अजय सिंह, कैलाश पाठक, राजेश कुमार, दिलीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्य मूर्ति ओझा ने किया।

इसके साथ साथ आज वाल्मीकि इण्टर कालेज बलुआ में मनायी गयी स्व. ओम प्रकाश शर्मा की जयन्ती मनाकर उनके योगदान को याद किया गया। शिक्षकों ने उनकी तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*