जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मांगें न मानी गयी तो 15 दिन बाद फिर से होगा धरना, किसान नेताओं की चेतावनी

चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लॉक क्षेत्र के कोरी गांव के समीप किसानों ने सर्विस रोड की मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे। एसडीएम के आश्वासन पर 15 दिनों तक के लिए किसानों ने धरना स्थगित किया।

 
किसानों ने मांग पूरा नहीं होने पर 15 दिन के बाद पुनः धरने पर बैठने की चेतावनी दी

चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लॉक क्षेत्र के कोरी गांव के समीप किसानों ने सर्विस रोड की मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे। एसडीएम के आश्वासन पर 15 दिनों तक के लिए किसानों ने धरना स्थगित किया।

Famers Protest Ring Road Service Road Demand

आपको बता दे कि बन रही रिंग रोड के अगल-बगल सर्विस रोड नहीं बनने से किसानों को समस्याएं हो रही है, जिसको लेकर लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं। उनके आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन भी सहयोग कर रहा है। सर्विस रोड की मांग को लेकर जिलाधिकारी से भी गुहार लगाया था। 

सोमवार तक कोई पहल न होने पर  किसान अपनी मांग को लेकर पुनः धरने पर बैठे रहे। पूरे दिन किसान धरने पर बैठे रहे, किसानों की सुध लेने के लिए एसडीएम मुगलसराय मौके पर पहुंचकर मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। किसानों ने मांग पूरा नहीं होने पर 15 दिन के बाद पुनः धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*