जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के किसानों को नहीं मिल रही खाद, रात्रि में ब्लैक की जा रही है डीएपी खाद

 ग्रामीणों की भनक लगते ही सचिव सहकारी समिति पर ताला मारकर फरार हो गया।  ग्रामीण दो तीन घण्टे बाद अपने घर को चले गए। रात्रि में डीएपी लदी पिकप गायब हो गयी।
 

 ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ी सचिव की करतूत

 किसानों को करता है परेशान


चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के जनौली सहकारी समिति पर मंगलवार की रात्रि में पिकप पर लोड कर बिहार भेजी जा रही डीएपी खाद को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है।

Farmers complain

 बता दें कि रबी की फसल की बुआई के लिए किसान सहकारी समितियों पर डीएपी के दिन भर समिति का चक्कर काट रहे थे। परंतु सचिव द्वारा टेक्निकल गड़बड़ी का हवाला देकर ग्रामीणों से टाल मटोल किया जा रहा था। वहीं रात्रि होते ही पिकप डीएपी लोड कर ब्लैक किये जाने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली, थोड़ी ही देर में रैथा जनौली बहेरी गांव के ग्रामीण सहकारी समिति पर पहुंच गए।

 ग्रामीणों की भनक लगते ही सचिव सहकारी समिति पर ताला मारकर फरार हो गया।  ग्रामीण दो तीन घण्टे बाद अपने घर को चले गए। रात्रि में डीएपी लदी पिकप गायब हो गयी। ग्रामीण प्रवीण राय, राजेन्द्र यादव, राजू राय, जयप्रकाश उपाध्याय, नसुडी , जयप्रकाश मौर्य आदि ने जिलाधिकारी सहित आई जी आरएस पोर्टल पर डीएपी की कालाबाजारी की शिकायत किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*