अराजकतत्वों ने मड़ई में लगायी आग, तीन जानवर झुलसे
सेवड़ी गांव में गरीब की झोपड़ी में लगी आग
बंधे जानवर भी झुलसे, रखा सामान जलकर हुआ राख
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सेवड़ी गांव में श्रीनिवास गौड़ की मड़ई में अराजक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे उसमें बंधी एक भैंस व दो बकरियां जलकर झुलस गयीं। ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया अन्यथा रिहायशी मड़ई भी जलकर राख हो जाती।
सेवड़ी गांव के रहने वाले श्रीनिवास गौड़ रविवार की रात में अपने रिहायशी मड़ई में आराम कर रहे थे । वहीं मड़ई से सटी एक और मड़ई बनाकर कुछ घर गृहस्थी का सामान व भैंस व बकरी बांधकर रखे थे । देर रात जानवर बंधे मड़ई में अराजकतत्वों ने आग लगा दी । आग लगाकर भागते हुए कुछ लोगों को देखा भी गया। कुद देर में मड़ई धूंधूं कर जलने लगी । ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक दो बकरियां व एक भैंस झुलस गयी। इसके साथ ही घर गृहस्थी का सामान भी जल गया।
ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह व अन्य ग्रामीणों ने किसी प्रकार से मड़ई में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह काफी निहायत गरीब परिवार है। मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता है । उन्होंने अधिकारियों से सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






