कुएं में गिरकर घड़रोज की हुई मौत
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के गोपाल पुर ग्राम सभा में स्थित मां काली जी मंदिर के पास स्थापित कुंवे में शनिवार को ही एक घड़रोज गिर गया ।
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के गोपाल पुर ग्राम सभा में स्थित मां काली जी मंदिर के पास स्थापित कुंवे में शनिवार को ही एक घड़रोज गिर गया ।
आप को बताया दें कि कुंवे में गिरे घड़रोज को ग्रामीणों द्वारा धीना पुलिस के सहयोग से शनिवार को ही कुंवे से निकालने का अथक प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली । रविवार की सुबह गोपालपुर निवासी राम अवध यादव गौ सेवक ने रस्सी के सहारे कुंवे में उतरकर मृत अवस्था में रस्सी से बांधकर ग्रामीणों के सहयोग से घड़रोज के शव को कुवें से बाहर निकाला।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







