जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुएं में गिरकर घड़रोज की हुई मौत

 चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के गोपाल पुर ग्राम सभा में स्थित मां काली जी मंदिर के पास स्थापित कुंवे में शनिवार को ही एक घड़रोज गिर गया । 

 

 चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के गोपाल पुर ग्राम सभा में स्थित मां काली जी मंदिर के पास स्थापित कुंवे में शनिवार को ही एक घड़रोज गिर गया । 

Ghadroj dies


आप को बताया दें कि कुंवे में गिरे घड़रोज को ग्रामीणों द्वारा धीना पुलिस के सहयोग से शनिवार को ही कुंवे से निकालने का अथक प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली । रविवार की सुबह गोपालपुर निवासी राम अवध यादव गौ सेवक ने रस्सी के सहारे कुंवे में उतरकर मृत अवस्था में रस्सी से बांधकर ग्रामीणों के सहयोग से घड़रोज के शव को कुवें से बाहर निकाला।

Ghadroj dies

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*