जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कालेज में वसूली जा रही है अधिक फीस, छात्र नेता ने दिया ज्ञापन

सकलडीहा पीजी कालेज में शनिवार को छात्र नेताओं ने छात्रहित को लेकर कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की और छात्र-छात्राओं से अधिक फीस वसूले जाने के मामले को लेकर शिकायत की और फीस वापसी की बात कही।
 

सकलडीहा पीजी कालेज का मामला

मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी 

चंदौली जनपद के सकलडीहा पीजी कालेज में शनिवार को छात्र नेताओं ने छात्रहित को लेकर कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की और छात्र-छात्राओं से अधिक फीस वसूले जाने के मामले को लेकर शिकायत की और फीस वापसी की बात कही। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दे डाली।

Sakaldiha PG College

इस बारे में छात्रसंघ महामंत्री राहुल राजभर ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की फीस सेकंड सेमेस्टर में 1350 रुपया अधिक लिया जा रहा है, जिसे लेकर छात्र नेताओं ने ज्ञापन दिया और  चेतावनी दिया की अगर फीस वापस नहीं किया गया तो छात्र-छात्राएं आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे।

 ज्ञापन देने वाले छात्रसंघ महामंत्री राहुल कुमार राजभर, पूर्व पुस्तकालय मंत्री कुलदीप सिंह चौहान, छात्र नेता माधव पांडेय, छात्र नेता आलोक कुमार चौरसिया, छात्र नेता विकास राय, पुस्तकालय मंत्री आलोक कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*