जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हनुमान गढी मन्दिर परिसर में 250 लोगों को बांटा गया कम्बल

कम्बल पाकर बुजुर्ग माताओं के चेहरे पर सन्तोष के भाव उभर रहे थे और उनके मुख से निकले शब्द आयोजक मन्दिर ट्रस्ट के प्रबंधक आलोक प्रकाश यादव को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।
 

नादी निधौरा स्थित हनुमान गढी मन्दिर में आयोजन

कम्बल वितरण में कई गणमान्य लोग शामिल

अम्बरीष सिंह भोला थे आयोजन के मुख्य अतिथि

चंदौली जिले के नादी निधौरा स्थित हनुमान गढी मन्दिर परिसर में गुरूवार को आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में 250 जरूरत मंद लोगों को कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कम्बल पाकर बुजुर्ग माताओं के चेहरे पर सन्तोष के भाव उभर रहे थे और उनके मुख से निकले शब्द आयोजक मन्दिर ट्रस्ट के प्रबंधक आलोक प्रकाश यादव को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।

     
 कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने मठ के पीठाधीश्वर महन्त रहे ब्रह्मलीन मौनी महराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कम्बल मौनी महराज का प्रसाद रूपी सम्बल है। उन्होंने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम अधिकारियों को ध्यान आकर्षित करते है जो विकास की पटकथा लिखते है।

Hanuman Gadhi

वहीं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल ने आयोजक मंडल की सराहना करते हुए कम्बल बितरित कराने के लिए साधुवाद दिया। आयोजक आलोक प्रकाश यादव ने आये हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश राय, डाक्टर अनिल यादव, अजीत सिंह, राणा सिंह, सत्येंद्र यादव, नन्हें मास्टर, अमित, घेरे, ट्विंकल, पंकज, झब्बू, नागेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला पांडेय व संचालन अभय पीके ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*