जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की ठंड लगने से मौत, चला गया परिवार का कमाऊ सदस्य

जानकारी के अनुसार राजदेव परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। मौत से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
 

धानापुर इलाके के रहने वाले होमगार्ड की मौत

कुसुम्ही गांव निवासी होमगार्ड हैं राजदेव प्रसाद

 बबुरी थाने पर लगायी गयी थी ड्यूटी

चंदौली जिले के धानापुर इलाके के रहने वाले एक होमगार्ड की ठंड की चपेट में आने से बुधवार की सुबह मौत हो गयी। इस कुसुम्ही गांव निवासी होमगार्ड की ड्यूटी जाते समय मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

बताया जा रहा है कि कुसुम्ही गांव निवासी राजदेव प्रसाद (56) बबुरी थाने पर तैनात थे। वह सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकल ही रहे थे कि पेट में दर्द शुरू हुआ और तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद ही वह अचेत हो गए। घबराए परिजन उन्हें सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
इसके बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि होमगार्ड की मौत ठंड लगने से हुई है।

जानकारी के अनुसार राजदेव परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। मौत से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके दो पुत्र और सात पुत्रियां हैं। मौत से पुत्र कालीराज व विक्की कुमार सहित पुत्री पारो, प्रियंका, ममता, मीनू, संगीता, सोनम व करीना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी किसी पुत्री की शादी नहीं हुई है। इसको लेकर राजदेव परेशान रहा करते थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*