जरूरतमंदों को कंबल बांट रहे समाजसेवी लोग, सोनबरसा में शंकर निषाद ने बांटा कम्बल

सोनबरसा टांडा में कम्बल वितरित
गरीबों को कंबल करके खुश होते हैं शंकर निषाद
आयोजक को गरीबों ने दिया आशीर्वाद
चंदौली जिले के सोनबरसा टांडा स्थित बाबा कीनाराम मठ परिसर में समाज सेवी शंकर निषाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को 110 जरूरत मंद लोगों को कम्बल बितरित किया। इस दौरान कम्बल पाकर लोग खुशी से आयोजक को आशीर्वाद दिया।
सोनबरसा टांडा निवासी युवा समाज सेवी शंकर निषाद बीते पांच वर्षों से लगातार कम्बल वितरण का काम करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी शनिवार को बाबा कीनाराम मठ परिसर टांडाकला में आयोजित सादे समारोह में मुख्य अतिथि डाक्टर सुधार निषाद ने गांव क्षेत्र के 110 जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कम्बल वितरण सेवा का सिर्फ सांकेतिक रूप है। असली मकसद हर जरूरत मंद लोगों की सेवा करना है। सेवा करने से मन सुकून और शान्ति मिलती है। लोगों के मुख से निकलने वाले आशीर्वाद रूपी शब्द हमें आगे बढने की प्रेरणा देता है।
वहीं कार्यक्रम आयोजक ने आये हुए सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से विजय निषाद, अनिल निषाद, रामबचन निषाद, मुकेश निषाद, दिनेश निषाद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*