जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंद्रभूषण को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, जारी था गैर जमानती वारंट

इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बताया कि चंद्रभूषण यादव के खिलाफ धारा 354 क, 354 ख, 354 घ, 427, 457, 504, 506 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने का कार्य किया जा रहा है।
 
चंदौली जिले के कन्दवा पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। वह कई दिनों से फरार चल रहा था।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार वाहन चोर एवं वांछित अभियुक्तों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कन्दवा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त चंद्रभूषण यादव पुत्र स्वर्गीय भूखण यादव (48 वर्ष) निवासी बाकरपुर थाना सैयदराजा को कन्दवा थाने के इलाके से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि चंद्रभूषण यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के कारण  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बताया कि चंद्रभूषण यादव के खिलाफ धारा 354 क, 354 ख, 354 घ, 427, 457, 504, 506 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने का कार्य किया जा रहा है। चंद्रभूषण यादव को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय तथा कांस्टेबल  विजयनाथ यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*