जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टांडा कैथी गंगा घाट पर मनमाना किराया वसूलने की खबर का असर, पहुंचा प्रशासन और करायी मीटिंग

सीओ राजेश राय ने नाविकों व क्षेत्रीय लोगों से बातचीत करके नौका की क्षमता के अनुरूप सवारी बैठाने और प्रति व्यक्ति दस रुपये व बाइक सवार व्यक्ति से तीस रुपये किराया लेने की बात पर सहमति बनवाई। 
 

तय हो गया गंगा पार करने का किराया

नहीं होगी मनमानी वसूली

जान लीजिए पुलिस के सामने फिक्स किया गया रेट

चंदौली जिले के बलुआ थाना इलाके के टांडा कैथी के बीच गंगा घाट पर नाविकों द्वारा नौका संचालन के दौरान ओवरलोड सवारी और मनमाने ढंग किराया वसूलने पर हुई शिकायत के बाद शुक्रवार को बलुआ पुलिस ने घाट पर पहुंचकर नाविकों संग बैठक करते हुए नाविकों को कई जरुरी निर्देश दिए। 

 इस मौके पर उपस्थित सीओ सकलडीहा राजेश राय ने निर्धारित किराया व क्षमता अनुसार सवारी ढोने पर सहमति बनवायी। टांडा कैथी गंगा घाट पर बना प्लांटून पुल 15 जून को हटने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा दो नौकाओं का संचालन नि:शुल्क किया जा रहा था। जिसका टेंडर 30 अक्तूबर को समाप्त हो गया था। इसके बाद स्थानीय नाविक ओवरलोड सवारी भरकर मनमाना किराया वसूलते हुए अपनी नौकाओं का संचालन करने लगे। इसका लोगों ने विरोध शुरू किया। इसपर बलुआ पुलिस ने घाट पर पहुंचकर नाविकों से ऐसा न करने की अपील की। 

पुलिस की बात सुनकर  नाविकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नौका संचालन बंद कर हड़ताल की बात कही। सूचना पाकर वहां पहुंचे सीओ राजेश राय ने नाविकों व क्षेत्रीय लोगों से बातचीत करके नौका की क्षमता के अनुरूप सवारी बैठाने और प्रति व्यक्ति दस रुपये व बाइक सवार व्यक्ति से तीस रुपये किराया लेने की बात पर सहमति बनवाई। 

इस दौरान बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, अमित सिंह सोनू, अनिल निषाद, बेचन निषाद, रामराज निषाद, महेन्द्र, रामा, दिनेश, रामस्वरूप, राजेश, ओमप्रकाश निषाद, मुन्ना सोनकर उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*