जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोरी में बन रही रिंग रोड से हो रही परेशानी, किसानों ने किया प्रदर्शन

चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के कोरी में बन रही रिंग रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड नहीं होने से किसानों को हो रही समस्या को लेकर आस पास के किसानों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
 

रिंग रोड से बनने वाले सर्विस रोड कोरी में आकर समाप्त कर दिया गया

रोड के दोनों तरफ नाले का निर्माण हो ताकि जल निकासी हो सके

चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के कोरी में बन रही रिंग रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड नहीं होने से किसानों को हो रही समस्या को लेकर आस पास के किसानों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

बताते चले कि रिंग रोड से बनने वाले सर्विस रोड कोरी में आकर समाप्त कर दिया गया है, जिससे आगे के गांव कोरी, धमिना, बसरतिया, बसनी व रेवसां के किसानों के लिए समस्याए बढ़ गयी और रोड के दोनों तरफ अवैध तीन तीन फीट मिट्टी खनन करके इसे और भी नासूर बना दिया गया है। इससे किसानों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। 

गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह के काम से किसानों के खेत में ट्रैक्टर व हार्वेस्टर न उतर पाना, गड्ढे में पानी भर के निकल जाना,अंडर पास न होने से किसानों को बोझ लेकर रोड आर-पार करना, इत्यादि तरह की समस्याएं हो रही हैं। 

इस दौरान उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिये किसानों के मुख्यतः तीन माँगे रखी हैं...

1 - रोड के दोनों तरफ सर्विस  रोड का निर्माण किया जाय।
2- रोड आर -पार करने के लिये एक अंडर पास का निर्माण कराया जाय।
3- रोड के दोनों तरफ नाले का निर्माण हो ताकि जल निकासी हो सके।

  किसानों की सभी समस्याओं के समाधान के लिये भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में रविवार को हुए इस प्रदर्शन में रिंग रोड पुल कोरी पर विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक किसान सम्मिलित हुए और सभी ने मांगों के लिए एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*