उप जिलाधिकारी के आदेश पर सीमांकन करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम

मौके पर राजस्व विभाग की टीम जा पहुंची
जमीन का सीमांकन करवाने के लिए उप जिलाधिकारी को आवेदन प्रस्तुत किया
चंदौली जिले के धानापुर कस्बा के ग्राम प्रधान के मांग पर सीमांकन करने के लिए उप जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर राजस्व विभाग की टीम जा पहुंची और जमीन की जांच पड़ताल के साथ साथ सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रधान रामजी कुशवाहा ने जमीन का सीमांकन करवाने के लिए उप जिलाधिकारी को आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन पर कार्रवाई करते उप जिलाधिकारी ने टीम गठित की। इसके बाद उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग धनापुर स्थित भूमि का सीमांकन करने पहुंच गयी। इस दौरान मौके पर आराजी नंबर 2073 व 2074 का सीमांकन हुआ।

वहीं कानूनगो अरुण अवस्थी, लेखपाल आलोक पांडेय, तीन जगह अखाड़े की जमीन, तालाब की जमीन, सामुदायिक शौचालय के लिए जमीन का सीमांकन करके सबको जानकारी दे दी। इस दौरान मौके पर धानापुर कस्बे के कई सम्मानित व्यक्ति व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*