
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा के गुरेहुं गांव के पास धानापुर वाया ढेड़ावल सड़क पर लगे बिजली के खम्बों में शनिवार की रात्रि में 11 बजे के करीब अनियंत्रित ट्रक के धक्के से विद्युत का तीन पोल टूट गये, जिससे आवाजापुर फीडर व कमालपुर फीडर से जुड़े गांव लगभग बीस घण्टे से बिजली विहीन हो गयें हैं। इस घटना के बाद से लोग भीषण गर्मी में पंखे की हवा व पानी के लिए बेबस और लाचार हो कर बिजली आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस बारे में जब लोगों ने बिजली विभाग के टेक्नीशियन राजनाथ से बात की तो उसने बताया कि बिजली चालू करने के लिए काम चल रहा है। खंबों की मरम्मत के बाद ही सप्लाई चालू हो पाएगी।
वहीं अवर अभियंता लालचन्द कुमार ने कहा कि धानापुर फीडर से सप्लाई कमालपुर एवम् आवाजापुर चल रही थी। पोल टूटने से बिजली सप्लाई बाधित है। इसे बनाने का काम चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो देर शाम तक बिजली चालू कर दी जाएगी।