जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कीचड़ भरी सड़क की आयी लोक निर्माण विभाग को याद, सड़क पर आज डाली गिट्टी

 मौनी अमावस्या बीतने के बाद रविवार को लोक निर्माण विभाग ने गढ्ढे में थोड़ी गिट्टी व ज्यादा मात्रा में मिट्टी डालकर छोड़ दिया था।
 

चहनिया मुगलसराय रोड की हालत खस्ता

कीचड़युक्त सड़क पर आने जाने को मजबूर हैं लोग

दिख रही है भाजपा सरकार के विकास वाली सड़क  

चंदौली जिले के चहनिया कस्बे से मुगलसराय की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रविवार को सड़क पर गढ्ढे में गिट्टी व भस्सी डालने के बजाय मिट्टी डालने पर स्थिति और नारकीय हो गयी थी। आने जाने वाले लोग उसी में फंसकर गिर रहे थे। मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था। सोमवार को लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर गिट्टी डालकर लोगों को थोड़ी सी राहत महसूस करने की कोशिश की । 
 Poor Condition

चहनिया कस्बा से मुगलसराय जाने वाली सड़क विगत कई वर्षों से खराब है। मार्ग पर गढ्ढा होकर पानी भर गया था। इसके बाद प्रधानपति सतीश गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी को मौनी अमावस्या के पूर्व सड़क मरम्मत कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था।  मौनी अमावस्या बीतने के बाद रविवार को लोक निर्माण विभाग ने गढ्ढे में थोड़ी गिट्टी व ज्यादा मात्रा में मिट्टी डालकर छोड़ दिया था। जबकि सड़क में गढ्ढे में गिट्टी व भस्सी डालना था। जिससे स्थिति और नारकीय हो गयी थी। आने जाने वाले लोगो के वाहन उसी में फंस जा रहा थे। लोग गिरकर चोटिल हो रहे थे। 

प्रधानपति द्वारा लगातार कोशिश करने के बाद सोमवार को लोक निर्माण विभाग ने मुख्य मार्ग पर गिट्टी डलवाया। खुद प्रधानपति खड़ा होकर मार्ग को दुरुस्त कराने का कार्य प्रारंभ करवाने की कोशिश की, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिले।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*