जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लल्लन तिवारी का शिक्षा क्षेत्र में है अमूल्य योगदान, विधायक लालबिहारी यादव ने की तारीफ

इस दौरान प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने शिक्षक विधायक को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिक्षक विधायक ने संस्थान के सभी विभागों व इमारतों का निरीक्षण कर रख रखाव और साफ सफाई की सराहना किया।
 

शिक्षक विधायक लालबिहारी यादव का सम्मान

प्रबन्धक आनन्द तिवारी ने किया सम्मान

शैक्षिक पंडित लल्लन आर तिवारी अमूल्य योगदान

चंदौली जिले के चहनियां मातृभूमि के प्रति लगाव और क्षेत्र के नौनिहालों के उज्जवल भविष्य को संवारने का संकल्प धारण कर महुअर बलुआ जैसे क्षेत्र में एक साथ 6 कालेजों की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाने वाले पंडित लल्लन आर तिवारी का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान है। उक्त बातें शिक्षक विधायक व विधान परिषद में सपा के नेता लालबिहारी यादव ने बुधवार को महुअरकला स्थित राहुल नालेज सीटी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही।

 MLA Lal Bihari Yadav

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के कई जिलों में उच्च कोटि के शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना करने का काम सरल नहीं रहा होगा। कम संसाधन के साथ जीवन की शुरुआत कर दो तीन दशकों तक घर व गांव से दूर रहकर भी अपनी मातृभूमि के प्रति अपने फर्ज को निभाते हुए राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, पॉलिटेक्निक कालेज, आईटीआई कालेज, बीएड बीटीसी कालेज सहित अन्य कई कोर्सों की शिक्षा व्यवस्था करना अपने आप में क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरित करने वाला है।

 इस दौरान प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने शिक्षक विधायक को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिक्षक विधायक ने संस्थान के सभी विभागों व इमारतों का निरीक्षण कर रख रखाव और साफ सफाई की सराहना किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय विकास  के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से परमात्मा वर्मा, बृजेश सिंह, डाक्टर डीसी पांडेय, विनोद चौधरी, अमित पांडेय, संजीव यादव पिन्टू, नदीश तिवारी, प्रदीप तिवारी, अवधेश तिवारी, सुनील यादव सहित सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*