जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नई बाज़ार चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा ने किया सृष्टि ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेश कुशवाहा ने कहा कि जीवन मे संगीत का भी बहुत अहम योगदान है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। भोजपुरी संगीत में थोड़ा सा सुधार लाने की जरूरत है बाकी सब ठीक है।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खण्ड के चतुर्भुजपुर में रविवार को सृष्टि ऑडियो रिकॉडिंग स्टूडियो का उद्घाटन मुख्य अतिथि नई बाजार चौकी इंचार्ज भूपेश कुशवाहा व राज्यपाल द्वारा सम्मानित दुर्गेश सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में भोजपुरी संगीत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Recording Studio

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेश कुशवाहा ने कहा कि जीवन मे संगीत का भी बहुत अहम योगदान है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। भोजपुरी संगीत में थोड़ा सा सुधार लाने की जरूरत है बाकी सब ठीक है। वहीं दुर्गेश सिंह ने कहा कि सृष्टि ऑडियो रिकॉडिंग स्टुडियो खुलने से इस पिछले इलाके में संगीत से जुड़े युवाओं को काफी फायदा होगा। क्योंकि आज संगीत से जुड़े बहुत सारे रियाल्टी शो चल रहे है।

उद्घाटन में शम्भू शरण शर्मा, सतीश विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान भाई राम,अरुण रत्नाकर,अजय यादव,अमर बहादुर, गिरिजेश दादा, निठोहर, विनोद कुमार विश्वकर्मा, बबलू पाल, संतोष सिंह सहित अन्य रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*