जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम

प्रातः 10:30 महाविद्यालय से प्रभात फेरी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन एवं नारों को लगाते हुए छात्र-छात्राएं चल रहे थे।
 

सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यातायात एवं सड़क सुरक्षा अभियान

तहसील स्तर के कई अधिकारियों ने लिया भाग

चंदौला जिले में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यातायात एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न संकाय के प्राध्यापकगणों के द्वारा एक विशाल लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया, जिसमें तहसील स्तर के कई अधिकारियों ने भाग लिया।

Road Safety Week

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उप जिलाधिकारी सकलडीहा, खंड विकास अधिकारी सकलडीहा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा एवं प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाई के स्वयंसेवक छात्र छात्रा एवं भारत स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं के साथ शहीद महाविद्यालय की संपूर्ण छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। 

प्रातः 10:30 महाविद्यालय से प्रभात फेरी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन एवं नारों को लगाते हुए छात्र-छात्राएं चल रहे थे। सभी को महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी गण भी सम्मिलित हुए। मानव श्रृंखला के तत्पश्चात जुलूस महाविद्यालय में लौटा। विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य ने मतदाता जागरूकता हेतु शपथ पत्र पढ़कर के छात्रों को शपथ दिलवाया। साथ ही आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्रा एवं प्राध्यापक आपस में एक दूसरे से जय हिंद का अभिवादन करने की घोषणा की।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*