जिले की सकलडीहा तहसील में नए उपजिलाधिकारी के रूप में तैनात किए गए मनोज पाठक और तहसीलदार सतीश कुमार ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया।
चंदौली जिले में जिलाधिकारी के द्वारा तबादला किए जाने के बाद उपजिलाधिकारियों ने अपने अपने नए कार्य क्षेत्र में चार्ज ले लिया है। वहीं तहसीलदार ने भी अपना कार्यभार ग्रहण करके मातहतों के साथ बैठकें कर रहे हैं। जिले की सकलडीहा तहसील में नए उपजिलाधिकारी के रूप में तैनात किए गए मनोज पाठक और तहसीलदार सतीश कुमार ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया।
बताया जा रहा है कि चार्ज लेने के साथ ही साथ दोनों अधिकारियों ने तहसील सभागार में राजस्व टीम के साथ बैठक करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ अपनी प्राथमिकता भी बता दी। दोनों अफसरों ने तहसील के कर्मचारियों से कहा कि तहसील में कामकाज के दौरान किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं होनी चाहिए। यह किसी के लिए लाभकारी नहीं होगी।
आपको बता दें कि बिहार के बक्सर जिले के मूल निवासी मनोज पाठक इसके पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में उपजिलाधिकारी के रूप में काम कर रहे थे। वहीं तहसीलदार सतीश कुमार गाजीपुर के मूल निवासी हैं। यह भी इसके पहले जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
दोनों अधिकारियों ने राजस्व टीम को बाढ़ प्रभावित गांवों के बारे में अलर्ट रहने तथा उनकी स्थिति की पूरी जानकारी रखने का भी निर्देश दिया है, ताकि बारिश के मौसम में किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो।