जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

झोलाछाप डॉक्टरों पर SDM द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई, देखते ही कई हॉस्पिटल के शटर गिरे

इस समय स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अवैध तरीके से हॉस्पिटल खोलकर मनमाना तरीके से उपचार करने वालों की नकेल कसने का काम किया जा रहा है।
 

फर्जी अस्पताल चलाने वाले 4 लोग हिरासत में

SDM मनोज पाठक द्वारा की गयी कार्रवाई

चंदौली जिले के सकलडीहा इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों पर सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक द्वारा आज चेकिंग करके  कार्रवाई की गयी। इस दौरान कई अवैध हॉस्पिटल चलाने वाले अपने अस्पताल बंद करके भाग निकले।

चंदौली जिले में इस समय स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अवैध तरीके से हॉस्पिटल खोलकर मनमाना तरीके से उपचार करने वालों की नकेल कसने का काम किया जा रहा है। बिना डिग्री व पंजीकरण के मरीजों से धन उगाही कर मनमाना इलाज करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए इस समय सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक द्वारा सकलडीहा तहसील अंतर्गत कार्रवाई की गयी।

SDM Sakaldiha Action

तहसील के इलाके में रजिस्टर्ड व अनरजिस्टर्ड हॉस्पिटलों की जांच लगातार की जा रही है। जिन अस्पतालों  के कागजात वैध हैं उन्हें और बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत दी जा रही है। इसी कड़ी में आज चहनिया ब्लॉक के कई हॉस्पीटलों पर जांच टीम द्वारा पहुंचकर छापेमारी की गयी। जिससे वहां पर अवैध ढंग से संचालित हॉस्पिटलों के शटर धड़ाधड़ बंद होने शुरू हो गए। वहीं कुछ हॉस्पिटलों पर वैध कागजात ना होने के कारण आवश्यक कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी को जानकारी प्रेषित की गई है।

कहा जा रहा है कि देर शाम तक चलती रही कार्रवाई में चहनिया क्षेत्र के फर्जी हॉस्पिटलों में छापेमारी करके अभी तक फर्जी हॉस्पिटल संचालित करने वाले 4 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*