जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन से गिरकर SSB जवान की मौत, ऐसे हुई फौजी सन्दीप पाण्डेय की पहचान

मृतक एसएसबी का जवान बताया गया है, जिसकी तैनाती बिहार में थी। पोस्टिंग होने पर वह  ट्रेन से ड्यूटी पर जाते समय ट्रेन से गिरकर कट गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।
 

 चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के पिपरदहा क्रासिंग से पचास मीटर पश्चिम आप लाईन पर दोपहर में किसी ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति कट गया था, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी थी।

जब  पिपरदहा क्रॉसिंग के गार्ड ने धीना स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी तो इस जानकारी से  धीना थाने की पुलिस को सूचित किया गया।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव ने हमराहियों संग घटनास्थल पर पहुँच कर मृतक की तलाशी ली तो तलाशी में जेब से आधार कार्ड मिला। जिससे घर वालों को सूचित कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीत घर में सुरक्षित रखवा दिया गया।

 जाँच में पुलिस को पता चला कि मृतक सन्दीप पाण्डेय पुत्र प्रेमशंकर पाण्डेय है। यह  नजियापुर, थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है।  मृतक एसएसबी का जवान बताया गया है, जिसकी तैनाती बिहार में थी। पोस्टिंग होने पर वह  ट्रेन से ड्यूटी पर जाते समय ट्रेन से गिरकर कट गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*