
छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया
312 छात्र उपस्थित होकर स्मार्टफोन को प्राप्त किए
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा युवा तकनीकी सशक्तिकरण के क्रम में आज सकलडीहा पीजी कॉलेज में कुल 387 छात्र छात्राओं के लिए स्मार्टफोन के वितरण की व्यवस्था की गई, जिसमें 345 छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर महाविद्यालय द्वारा स्मार्टफोन प्राप्त किया। वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे द्वारा छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
बताते चलें कि डीजी शक्ति पोर्टल सूची के अनुसार शिक्षण संकाय के कुल 35 छात्र-छात्राओं में 33 छात्रों को स्मार्टफोन दिया गया व 2 छात्र अनुपस्तिथ थे। वहीं स्नातक तृतीय वर्ष के कुल 352 छात्र-छात्राओं का नाम सूची में था जिसमें आज 312 छात्र उपस्थित होकर स्मार्टफोन को प्राप्त किए।
समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार शिक्षा को पूरी तरह बढ़ावा देने के लिए अपना भरसक प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में इस कार्यक्रम के द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है। जिससे छात्र - छात्राओं में शैक्षिक गुणवत्ता का विकास होगा।
इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह नोडल अधिकारी डॉ श्याम लाल यादव, डॉ अभय कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ उदय शंकर झा, डॉक्टर इंद्रदेव सिंह, डॉ दयानिधि सिंह यादव, डॉ राजेश यादव, दयाशंकर यादव, डॉक्टर पवन ओझा,अरुण प्रकाश पाठक आदि उपस्थित रहे।