जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा विकासखंड में 26 नवंबर को नहीं, 7 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह

बृहस्पतिवार को आवेदनों की जांच में कई पात्र व अपात्र भी मिले हैं। विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस आयोजन में 78 आवेदन पत्रों में 5 जोड़ों का आवेदन पत्र उचित नहीं पाया गया और 5 जोड़ी अपात्र मिले।
 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम

अब 7 दिसंबर को आयोजित होगा वैवाहिक कार्यक्रम

लाभार्थियों को दी जा रही है जानकारी

चंदौली जिले के सकलडीहा विकासखंड में 26 नवंबर को होने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाला का कार्यक्रम अब 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। तैयारियों को कुछ और समय लेने के लिए इसमें बदलाव किया गया है। इसकी सूचना लाभार्थियों को देने की कोशिश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को आवेदनों की जांच में कई पात्र व अपात्र भी मिले हैं। विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस आयोजन में 78 आवेदन पत्रों में 5 जोड़ों का आवेदन पत्र उचित नहीं पाया गया और 5 जोड़ी अपात्र मिले। जबकि 40 पात्र लोगों का सत्यापन हुआ है। बाकी की जांच सचिव के माध्यम से कराई जा रही है।

 इस संदर्भ में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि 26 नवंबर को होने वाली शादी की तिथि टाल दी गई है। अब यह आयोजन 7 दिसंबर को कराया जाएगा। इसकी सूचना लाभार्थियों को देने की कोशिश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*