जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बहारवानी गांव में सतगुरु अभिनंदन समारोह का आयोजन

चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के बहारवानी गांव में सतगुरु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया दिसावर सर पर सद्गुरु धर्मात्मा नंद जी महाराज का पूजन अर्चन के साथ आरती किया गया
 

चंदौलीभवानी गांव में सतगुरु अभिनंदन समारोह 

सद्गुरु धर्मात्मा नंद जी महाराज का पूजन अर्चन के साथ आरती 

चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के बहारवानी गांव में सतगुरु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया दिसावर सर पर सद्गुरु धर्मात्मा नंद जी महाराज का पूजन अर्चन के साथ आरती किया गया और भंडारे का भी आयोजन होगा भक्तों को संबोधित करते हुए गुरु धर्मात्मा नंद जी ने कहा कि गुरु से दुराव तथा छिपाव करने वाले के विवेक पर पर्दा पड़ जाता है।

होंहिं न विमल विवेक उर,गुरु सन किए दुराव। कहते हैं ,"गुरु से कपट न मित्र से चोरी , कि होय निर्धन कि होय कोढ़ी।"

ऐसा इसलिए है क्योंकि गुरु तुम्हारी आत्मा से अभिन्न हैं।

कबीर दास जी ने कहा है कि जो गुरु को अपने से भिन्न समझता है वह अंधा है, भगवान् के रूठ जाने पर गुरु की शरण में जाते हैं लेकिन गुरु के रुष्ट हो जाने पर भगवान भी कोई सहायता नहीं कर सकते। गुरु की सेवा से इहलोक और परलोक दोनों सवर जाता है।


 श्री महाराज जी ने कलियुगी गुरुओं की वर्तमान दशा  पर व्यंग करते हुए ठेठ भाषा में कहा"

रुपया आवै फाड़े में,चेला जाएं भाड़े में।"और आजकल के शिष्य भी कौड़ी के मोह में गुरु से विश्वासघात करने में हिचकते नहीं।

संत जब अनुकूल होते हैं तो सभी सुखों की जननी भक्ति महारानी मिल जाती हैं।

तात भगति अनुपम सुखमूला,मिलइ जो संत होहिं अनुकूला।।

 बहरवानी गांव में रमाकांत यादव के आवास पर आयोजित सतगुरु अभिनंदन समारोह के अवसर पर श्री स्वामी जी ने भक्तों को अपने खान पान और रहन सहन पर सावधानी पूर्वक विचार करने के लिए कहा, 

जैसा खाये अन्न,वैसा होए मन। जैसा पिये पानी,वैसी निकले बानी।।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ सतगुरु की आरती से हुआ, भजन मंडली द्वारा भक्ति का रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*