जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिव जी ऐसे निकली बारात, सज संवर के निकली पालकी और बाराती निकले लगाकर भभूति

भगवान शिव के विवाह से संबंधित कई तरह की झांकियों को सजाया जाता है और शिवभक्त बाराती बनकर निकालते हैं। साथ में बैंड बाजा व डीजे से सजी भगवान भोलेनाथ की बारात पूरी धूमधाम के साथ निकाली जाती है।
 
शिव भक्त नाचते गाते बारात को लेकर पहुँचे शिव मंदिर 

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे में दुर्गा माता मंदिर के साथ लगे प्राचीन शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्तों ने धूमधाम से भगवान भोलेनाथ औघड़ दानी की बारात को सजाने और नगर भ्रमण कराने का आयोजन किया।  

Shiv Barat Sakaldiha

इस बारात में भगवान शिव के विवाह से संबंधित कई तरह की झांकियों को सजाया जाता है और शिवभक्त बाराती बनकर निकालते हैं। साथ में बैंड बाजा व डीजे से सजी भगवान भोलेनाथ की बारात पूरी धूमधाम के साथ निकाली जाती है। इस दौरान हैं। जब बारात चौराहे पर पहुंचती है तो वहां नागेपुर ग्राम सभा के नागरिकों द्वारा पूरी बारात के लिए शरबत की गयी थी। अंत में बारात पूजे बाजार में घूमने के बाद शिव मंदिर पर आकर रुक जाती है।

Shiv Barat Sakaldiha


शिव बारात का आयोजन शिव कमेटी के अध्यक्ष राजू पांडे उर्फ चुड्डू मुन्ना शर्मा, राजेश सोनी की अगुवाई में किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*