जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो दिवसीय 24 वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न, मेजबान बना चैंपियन

मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि हार से सीख लेनी चाहिए और कभी निराश नहीं होना चाहिए। अपनी कमियों को चिन्हित करते हुए उसको दूर करते हुए जीत की तैयारी करनी चाहिए।
 

अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव प्रथम

अशोक इंटर कालेज बबुरी दूसरे स्थान पर
 

चंदौली जिले के अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव के खेल के मैदान में आयोजित दो दिवसीय  24 वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वाधिक 147अंक प्राप्त कर मेजबान विद्यालय अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव ऑल ओवर चैंपियनशिप हासिल किया तथा कुल 115 अंक के साथ अशोक इंटर कालेज बबुरी दूसरे स्थान पर रहा। वहीं 109 अंक प्राप्त कर डा. भीम राव अंबेडकर कालेज काजीपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि  सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व मुख्य रूप से उपस्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक डा.प्रदीप कुमार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक डा.विजय प्रकाश सिंह विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

Sports Meet
        

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि युवा इस देश, समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। तीरंदाजी,शूटिंग,क्रिकेट जैबलिंग थ्रो आदि ऐसे खेल है जिसमें हमारे देश के युवाओं ने  विश्व स्तर पर परचम लहराया है। ये चंदौली के बच्चे भी परचम लहराने का कार्य करेंगे। विधायक ने कहा कि उन गरीब बच्चों के साथ मैं हमेशा रहूंगा, जिनको खेल में आगे बढ़ने में आर्थिक परेशानी हो।  विधायक सुशील सिंह ने विद्यालय में सभागार बनवाने की भी घोषणा की।

मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि हार से सीख लेनी चाहिए और कभी निराश नहीं होना चाहिए। अपनी कमियों को चिन्हित करते हुए उसको दूर करते हुए जीत की तैयारी करनी चाहिए। संयुक्त शिक्षा निदेशक डा.प्रदीप कुमार ने आयोजकों की काफी प्रशंसा की।
         

प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीनियर बालक वर्ग 200 मीटर की दौड़ में अजीत कुमार यादव, मुगलसराय प्रथम, मुलायम यादव बबुरी द्वितीय तथा अनिल शहाबगंज तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर की दौड़ में रिशु कुमार शहीदगांव प्रथम, अंकित गोंड कमालपुर द्वितीय तथा अंकित कुमार यादव मुगलसराय तृतीय रहे। 800 मीटर में अंकित चकिया, गौरव बबुरी, रोहित हसनपुर ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर में अंकित चकिया प्रथम, गौरव बबुरी द्वितीय तथा गोलू चौहान शहीदगांव तृतीय स्थान पर रहे। 6 हजार मीटर क्रासकंट्री में गोलू चौहान शहीदगांव प्रथम, धर्मेंद्र यादव शहीदगांव द्वितीय तथा रितेश यादव चकिया तृतीय स्थान हासिल किए। 

त्रिकूद में गगनदीप यादव शहीदगांव,  बलजीत काजीपुर, विजय शंकर शर्मा शिकारगंज ने बाजी मारी। जेबलिंग थ्रो में प्रदीप प्रथम, बजरंगबली शहाबगंज द्वितीय तथा अमित अहिकौरा तृतीय रहे। हैमर थ्रो में आबिद खान शहीदगांव प्रथम, शिवम मिश्रा शहीदगांव द्वितीय तथा प्रदीप कुमार शहाबगंज तृतीय स्थान पर रहे। रिले रेस में शहीदगांव प्रथम, बबुरी द्वितीय तथा चकिया तृतीय रहा। 

बालिका सीनियर वर्ग की 800 मीटर की दौड़ में प्रिया काजीपुर प्रथम, संजना खंडवारी द्वितीय तथा रुचि बबुरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ में  प्रिया काजीपुर प्रथम व बबुरी की रुचि व आंचल ने द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया। 6 हजार मीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में संजना खंडवारी प्रथम तथा कविता कांटा दूसरे स्थान पर रही। जेबालिंग प्रक्षेप में आंचल माटीगांव प्रथम, रिमझिम शिकारगंज द्वितीय, दिव्या सिंह शहीदगांव तृतीय रहीं। 
हैमर थ्रो में रीमा प्रजापति व दिव्या शहीदगांव प्रथम, द्वितीय तथा रश्मि बबुरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। रिले रेस में डा भीमराव अंबेडकर कालेज काजीपुर प्रथम, जिला पंचायत चंदौली द्वितीय तथा अमर वीर इंटर कालेज धानापुर  तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक की भूमिका में विवेकानंद दुबे, पुष्पा राय, अंजू कुमारी, ज्ञान प्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष पांडे, विजय दुबे, नारद यादव, दिलीप कुमार, दुलारे यादव, ऋषि यादव, नत्थू यादव, बीनू कुमारी रंजित आदि रहे।

     
समापन समारोह में विद्यालय के प्रबंधक आशीष विद्यार्थी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश सिंह, अजीत कुमार सिंह, अमरेश बहादुर सिंह, संतोष यादव, हरिशचंद्र श्रीवास्तव, राम प्रकाश पांडेय, रवि कुमार, रमाशंकर तिवारी, वीरेंद्र कुमार सिंह, सत्य मूर्ति ओझा, त्रिभुवन नारायण सिंह, अंजू कुमारी, बिंदु, महेंद्र कुमार, राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

 अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डा.विजय प्रकाश सिंह तथा संचालन अमरेंद्र सिंह ने किया अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोती हरिजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*