जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जयन्ती पर याद किये गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर में कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान 105 जरूरतमंद लोगों को शायरा बानो यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में कम्बल बितरित किया गया।
 

आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर में आयोजन

 नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया गया याद


चंदौली जिले के मारूफपुर स्थित आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत शायरा बानो, डाक्टर आशुतोष कुमार सिंह, आनन्द तिवारी, सोनू द्वारा मां सरस्वती व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके की गयी। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं बाल कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ।
          Subhash Chandra Bose

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर बलुआ विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि आजादी के दीवानों की फौज तैयार करने वाले नेताजी सिर्फ फौजी ही नही बल्कि एक ब्रिलिएन्ट स्कालर भी थे। आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने इसे सिद्ध भी किया था। अध्यक्षीय सम्बोधन में मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डाक्टर आशुतोष सिंह ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करना और उनके जन्म दिन व पुण्य तिथि पर समारोह आयोजित कराना अति महत्वपूर्ण व प्रशंसनीय है। 

कार्यक्रम के दौरान 105 जरूरतमंद लोगों को शायरा बानो यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में कम्बल बितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित राममूर्ति पांडेय, फॉरेस्टर फिरोज गांधी, चौकी इंचार्ज दीपक पाल, ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव, शौकत अली, सुहेल अहमद, रामकृपाल सिंह, सुभाष चंद्र यादव, डा.दिवाकर पांडेय, महेन्द्र यादव, विद्या ओझा, हवलदार यादव, अजय यादव, संतलाल मौर्य, प्रेम नारायण मौर्य, शैलेष श्रीवास्तव, संजीव त्रिपाठी, गीता मौर्या, अश्वनी पांडेय, सौरभ पांडेय, माया यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन सौम्या यादव व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय ने किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*