जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेल अनुशासन के साथ साथ हमें जीवन में आगे बढ़ना सिखाता है : भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार ने बच्चों के सर्वोगीण विकास के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं चला रही है। ऐसे आयोजन के लिए अध्यापकों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
 

चंदौली जिले की चहनिया विकास खण्ड के वाल्मीकि इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी सतेंद्र सिंह बब्बू रहे। प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित व मशाल जलाकर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाल्मीकि इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बृजबिहारी सिंह ने किया ।

Suryamuni Tiwari

विकास खण्ड स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, जिम्नास्टिस्क, पी. टी, कुश्ती , खो खो सहित आदि खेलों का आयोजन किया गया।

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि खेल से जीवन में शाररिक व मानसिक विकास होता है। खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है, जो बच्चे आज इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए हैं। वे आगे चल कर प्रदेश व देश में अपने विद्यालय सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार ने बच्चों के सर्वोगीण विकास के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं चला रही है। ऐसे आयोजन के लिए अध्यापकों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

Suryamuni Tiwari

इस दौरान अजय सिंह, वीरेंद्र सिंह यादव, हैदर अली, अखिलेश श्रीवास्तव, फैयाज अहमद, अमरेंद्र पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह बब्बू, सुरेंद्र त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, वैशाली सिंह, रक्षा रानी, नीलम देवी एवं इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*