जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीपा पुल पर आवागमन पर रोक लगने से नाविक करते हैं मनमानी, खामोश बना है प्रशासन

नाविक गंगा पार कराने के लिए 40 से 50 रूपये प्रति व्यक्ति किराया वसूल कर रहे हैं, जिससे इस पार से उस पार जाने वाले लोगों से आये दिन किचकिच हो रही है।
 

एकबार फिर बंद हुआ टांडाकला-कैथी पीपापुल

मनमाना किराया वसूलने लगे नाविक

यात्रियों से हो रही किचकिच

कौन तय कराएगा वाजिब किराया

 वाराणसी जिले के कैथी व चन्दौली के टाण्डाकला के बीच स्थित गंगा नदी पर बने पीपा पुल को एक सप्ताह के अन्दर दूसरी बार हटा देने से लोगों को इस पार से उस पार आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय नाविक गंगा पार कराने के लिए 40 से 50 रूपये प्रति व्यक्ति किराया वसूल कर रहे हैं, जिससे इस पार से उस पार जाने वाले लोगों से आये दिन किचकिच हो रही है।

       
गंगा विलास क्रुज को रास्ता देने के लिए पिछले सप्ताह शुक्रवार को पीपा पुल हटा दिया गया था। बाद में चौथे दिन मंगलवार की दोपहर को जोड़कर चालू किया गया। दो दिन बाद फिर बुधवार की देर शाम को पीपा पुल हटाकर आवागमन बन्द कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय व्यापारियों, दर्शनार्थियों सहित आम राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Tanda kal Pipapul

वहीं स्थानीय नाविक स्थिति का फायदा उठाते हुए गंगा पार उतरने वालों से 40-50 रूपये प्रति व्यक्ति व 80-100 रूपये दोपहिया वाहन का किराया वसूल रहे हैं। इसकी वजह से आये दिन घाट पर किचकिच हो रही है। इन सब के बीच प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए उक्त समस्या के समाधान के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*