जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थाना समाधान दिवस पर सकलडीहा कोतवाली में आयी एक समस्या, नहीं हो पाया निस्तारण

इस बारे में जब लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गयी तो पता चला कि शिकायतों को देने के बाद भी पीड़ितों की सही तरीके से सुनवाई नहीं हो रही। जिससे उनकी संख्या में कमी आने लगी है और समाधान दिवस पर सवाल उठने लगे हैं।
 

समाधान दिवस पर दिखी उदासीनता

नहीं आ रहे हैं फरियादी

शिकायतों के समाधान पर उठ रहे सवाल

चंदौली जिले में समस्याओं के समाधान में देरी व मनमानी से फरियादी निराश होते जा रहे हैं। तभी सकलडीहा कोतवाली में सीओ साहब की अगुवाई में चल रहे थाना समाधान दिवस में केवल एक शिकायत आयी, जिसका निस्तारण मौके न हो सका।  

Thana Samadhan Diwas

हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार की तरह आज एक बार फिर से सकलडीहा कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें सीओ राजेश कुमार राय की अध्यक्षता फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। लेकिन मौके पर केवल एक ही फरियादी अधिकारियों के पास पहुंचा, लेकिन अफसर उसकी समस्या को निस्तारित नहीं कर सके। प्रार्थना पत्र को आगे फॉरवर्ड कर दिया गया।

इस बारे में जब लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गयी तो पता चला कि शिकायतों को देने के बाद भी पीड़ितों की सही तरीके से सुनवाई नहीं हो रही। जिससे उनकी संख्या में कमी आने लगी है और समाधान दिवस पर सवाल उठने लगे हैं।

शासन ने समाधान दिवस के माध्यम से जन समस्याओं का निस्तारण का निर्देश है। लेकिन समाधान दिवस पर फरियादियों को न्याय न मिलने के कारण संख्या कम होते जा रही है। शनिवार को सकलडीहा कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर एक मात्र प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं होने पर फरियादी मायूस होकर लौट गया। इस मौके पर सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल विनोद मिश्रा, एसआई मनोज सिंह, राजस्व निरीक्षक सहित लेखपाल मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*