जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा ब्लॉक में आवास न बनाने वालों से होने जा रही वसूली, 58 लाभार्थियों को नोटिस जारी

सकलडीहा ब्लॉक इलाके में प्रधानमंत्री आवास के 58 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी किस्त जारी होने के दो साल बाद भी आवास का निर्माण कार्य नही शुरू कराया है।
 

लाभार्थियों पर मुकदमा व रिकवरी कराने का निर्देश

बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने दिया सभी सचिवों को निर्देश

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक इलाके में प्रधानमंत्री आवास के 58 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी किस्त जारी होने के दो साल बाद भी आवास का निर्माण कार्य नही शुरू कराया है। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद बुधवार की शाम बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने सचिवों को लाभार्थियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए मुकदमा व रिकवरी कराने का निर्देश दिया है।

विकासखंड में वर्ष 2020-21 में 31 और वर्ष 2021- 22 में 28 लाभार्थियों के आवास अधूरे पड़े हुए हैं। कई बार मौखिक और लिखित रूप से सचिवों के माध्यम से निर्देशित करने के बाद भी लाभार्थियों ने आवास का निर्माण शुरू नहीं कराया जा सका है। लाभार्थियों को पहली किस्त में 44 हजार और दूसरी किस्त में 76 हजार रुपये दिए गए हैं।

लाभार्थियों की लापरवाही पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए सभी लाभार्थियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए रिकवरी और मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही चेताया है कि आवास निर्माण पूरा नहीं होने पर संबंधित सचिवों का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*