जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा कस्बे में बंदरों के आतंक, परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए बंदरों के आतंक से जिला प्रशासन से मुक्ति दिलाने की मांग की। जानकारी के अनुसार कस्बा सकलडीहा सहित आसपास कई गांव में बंदरों की आतंक से ग्रामीण परेशान है।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे में सैकड़ों की तादाद में बंदरों के उत्पात को लेकर कस्बावासी काफी परेशान हैं। वही सोमवार को कस्बा सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर ग्रामीणों ने लामबंद होकर बंदरों पर प्रशासनिक स्तर पर कोई भी करवाई ना करने तथा वन विभाग द्वारा बंदरों को पकड़ने को लेकर कोई भी अभियान नहीं चलाने को लेकर प्रदर्शन किया।


ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए बंदरों के आतंक से जिला प्रशासन से मुक्ति दिलाने की मांग की। जानकारी के अनुसार कस्बा सकलडीहा सहित आसपास कई गांव में बंदरों की आतंक से ग्रामीण परेशान है। बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पानी टंकी, सामान तथा कपड़ों को फाड़ना, तोड़फोड़ एवं नुकसान करने से बंदर बाज नहीं आ रहे  हैं। वहीं कई लोगों को बंदरों ने चोट भी पहुंचाया है।

बंदरों के आतंक को लेकर ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग तथा तहसील प्रशासन को अवगत भी कराया। इसके बावजूद भी बंदरों के आतंक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया। वहीं कस्बा व्यापारी सुनील चौरसिया ने बताया कि बंदरों के आतंक से व्यापारी, राहगीर तथा वाहन चालक भी काफी परेशान है।

इस मौके पर पीयूष चौरसिया, टुनटुन राय, ढोलू यादव, पिंटू राय, विकास राय, मोहन राय, माछी यादव, बेचू राय, सोहन गुप्ता, मोहन गुप्ता, गोपाल चौरसिया, डॉ. राजेश चौरसिया, रमेश चौरसिया, उमेश चौरसिया अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*