जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लक्ष्मनगढ के विजय ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता ब्रॉंज मेडल, क्षेत्र का बढाया मान-सम्मान

बीते महीने गोरखपुर में आयोजित टेस्ट चैम्पियनशिप में उनका सेलेक्शन उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालीबाल टीम में हो गया था।
 

 विजय पांडेय के हाथ में विजयी ट्राफी के देखकर परिजन हुए खुश

प्रयागराज के सरदार बल्लभ भाई इण्टर कालेज का है छात्र

 देव स्पोर्ट्स एकादमी में सीख रहा है वॉलीबाल
 


चंदौली जिले के चहनिया विकास खण्ड के लक्ष्मनगढ निवासी रामाज्ञा पाण्डेय के पुत्र विजय पांडेय उर्फ जौण्टी ने नेशनल स्तर पर बीते 3 से 8 जनवरी को दिल्ली में आयोजित सब जूनियर बालीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम में सेन्टर ब्लॉकर के रूप में खेलते हुए अपनी टीम को तीसरा स्थान दिलाया और क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
         

लक्ष्मनगढ निवासी विजय पांडेय उर्फ जौन्टी प्रयागराज के सरदार बल्लभ भाई इण्टर कालेज में ग्यारहवीं के छात्र है। यह देव स्पोर्ट्स एकादमी में रहकर वॉलीबाल खेलना सीख रहा है। बीते महीने गोरखपुर में आयोजित टेस्ट चैम्पियनशिप में उनका सेलेक्शन उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालीबाल टीम में हो गया था। बीते 3 से 8 जनवरी के बीच दिल्ली में आयोजित नेशनल सब जूनियर बालीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कप्तान सूरज के दिशा निर्देशन में सेन्टर ब्लॉकर के रूप में खेला था। ओवरऑल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम को ब्रान्ज मेडल मिला था।

 उनकी और टीम की इस उपलब्धि पर गांव के गोल्डी पांडेय व बन्टी पांडेय सहित क्षेत्र के आनन्द तिवारी सोनू, आलोक पांडेय, दुर्गेश पांडेय, राहुल मिश्र, अभिषेक पांडेय, अनिल त्रिपाठी, प्रिंस त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*