जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदाता दिवस पर सकलडीहा पीजी कॉलेज में निकाली गई जागरूकता रैली

सभागार में मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित गोष्ठी की गई। राहुल इंटरनेशनल इंटर कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजन

निकाली गई जनजागरूकता रैली 
 


चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं द्वारा एक जन जागरण रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय से निकलकर सकलडीहा तहसील होते हुए जिला प्रशिक्षण संस्थान मार्ग से सकलडीहा बाजार होती हुई तहसील पर पहुंची। तत्पश्चात तहसील के सभागार में एक जन जागरूकता व्याख्यान माला का भी आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी सकलडीहा तहसील दार सकलडीहा नायब तहसीलदार सकलडीहा पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा बार एसोसिएशन अध्यक्ष सकलडीहा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे आदि ने जन जागरूकता रैली का नेतृत्व एवं गोष्ठी में प्रतिभाग किया। उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित नागरिक गण एवं कर्मचारी गणों को शपथ ग्रहण कराया।

Voters Awareness Rally

सभागार में मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित गोष्ठी की गई। राहुल इंटरनेशनल इंटर कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि 18 वर्ष के प्रत्येक भारत कि नागरिकों को भारत निर्वाचन आयोग की द्वारा बीएलओ की माध्यम से तैयार कराए जा रहे मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज कराएं। एवं भय मुक्त बिना प्रलोभन के समस्त चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करें जिससे भारत को सशक्त लोकतंत्र राष्ट्र बनाया जा सके। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान मे निहित व्यवस्था की क्रम में हम प्रत्येक भारतवासी को मतदान का हिस्सा बनना चाहिए। छात्र नेता शैलेंद्र कवि ने युवाओं से आह्वान किया कि युवा ही देश की तकदीर बदल सकते है अतः मतदाता जागरूकता की सार्थकता हेतु युवाओं को आगे आना होगा तथा लोगों को जन जागरण के माध्यम से सबके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना एवं नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करना होगा। तभी भारत का भविष्य उज्जवल होगा।

Voters Awareness Rally

पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा ने सभी मतदाताओं को निर्भीक बिना भय प्रलोभन के  अपने मतदान का प्रयोग करने पर बल दिया। उप जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी कर्मचारी छात्राओं का आह्वान किया कि आप सभी सबसे पहले मतदाता सूची में अपना नाम को दर्ज करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जाने वाली समस्त चुनाव में अपने मतदान का दान करें। यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में कोई कठिनाई है तो हमें सूचित करें उस समस्या का निदान ग्राम स्तर पर ही कराया जाएगा। उप जिलाधिकारी ने बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) के उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कुमार वर्मा ने किया है तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ जितेंद्र कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*