असंतुलित बाईक से खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, रातभर पड़ा रहा शव
धीना थाना क्षेत्र के डेढ़ गांवा गांव के पास हुई घटना
रेलवे लाइन किनारे सड़क मोड़ पर गिरी बाइक
सुबह ग्रामीणों ने शव देखा
पुलिस को दी सूचना
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत जमानिया-धीना मार्ग पर सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बाइक सवार युवक सोनू राजभर (35 वर्ष), निवासी जैतपुरा (जिला बक्सर, बिहार), अपनी मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
आपको बता दें कि जमानिया धीना मार्ग पर सोमवार कि देर शाम सोनू राजभर उम्र 35 वर्ष निवासी जैतपुरा जिला बक्सर बिहार अपनी मोटर साइकिल होंडा साइन गाड़ी नं० BR 44 B 4933 से आपने घर जैतपुरा से आ रहा था। तभी डेढ़ गाँवा गांव के समीप रेलवे किनारे सड़क मोड़ पर गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे बारह फिट खाई में गिर गयीं। रात्रि का समय होने के कारण सड़क के किनारे किसी को पता नहीं चल सका जिससे सोनू कि मौत हो गयी।
सुबह ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस 112 को फोन कर दुर्घटना कि सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को थाने उठा लायी और मृतक के जेब में आधार से उसकी पुस्टि सोनू राजभर 35 वर्ष ग्राम जैतपुरा जनपद बक्सर बिहार के रुप में पहचान हुई धीना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सुचना देकर बुलाया। उसके पिता ने शव को पहचान आपने पुत्र के रूप में कि और बताया कि सोनू घर से सकलडीहा रिस्तेदारी में शादी समारोह में समलित होने के लिए जा रहा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






