देश सेवा के लिए चयनित विद्यालय की छात्रा को किया गया सम्मानित
रानेपुर सेन्ट जोसेफ विद्यालय पर सम्मान
मिठाई खिलाकर प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने किया सम्मान
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र की बेटी देश सेवा के लिए सीआईएसएफ में जाने वाली है। आंचल सिंह पुत्री परमानन्द सिंह निवासी जगन्नाथपुर का चयन होने पर इस कामयाबी के लिए प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने विद्यालय में मिठाई खिलाकर सम्मानित करके आंचल सिंह को बधाई दी ।
आंचल की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल चहनियां, ग्रेजुएशन लल्लल आर तिवारी बीएड कॉलेज महुअर से हुई थी। आंचल सिंह का गोरखपुर में मदन मोहन यूनिवर्सिटी बीटेक में भी चयन हुआ था, लेकिन आंचल ने देश सेवा को चुना। वहीं रमौली की संध्या मौर्या का भी चयन साथ ही हुआ था। आँचल की प्रारंभिक शिक्षा रानेपुर चहनियां स्थित सेन्ट जोसेफ विद्यालय में लम्बे समय तक होने पर और बेटी के इस कामयाबी पर प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने बच्ची को मिष्ठान खिलाकर व सम्मानित करके बधाई दी ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियां किसी बेटों से कम नहीं होती हैं। यदि अच्छे संस्कार मिल जायें, तो कामयाबी कदम चूमेगी। आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे हैं।
इस दौरान अनिल कुमार सिंह, अरबिंद कुमार, अभिनव चतुर्वेदी, विनय चौबे, खुशबू सिंह, प्रिंस पाठक, दीपक तिवारी, उमेश सिंह यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







