पारिवारिक कलश से तंग आकर अभय नारायण ने जहर खाकर दे दी जान

आत्महत्या के बाद बगीचे में मिली लाश
जहर खाकर जान लेने के पास में मिले सबूत
गांव में तरह-तरह की हो रही हैं चर्चाएं
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के पंचदेवरा गांव से 1 किलोमीटर दूर बगीचे में अभय नारायण का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट गया। उसके बाद मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव का को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पंचदेवरा गांव के निवासी 26 वर्षीय अभय नारायण पुत्र कमलेश का शव गांव से दूर 1 किलोमीटर बगीचे में मिला है। इसके पास से तुरंता नाम का जहर या गंधक जैसे विषैला पदार्थ तथा एक बोतल पानी बगल में रखी हुयी थी। जिससे मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
वहीं परिजनों का कहना था कि वह शाम को घर से अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए गया था, लेकिन अगले दिन सुबह उसके मौत की सूचना मिली है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पारिवारिक कलह कारण जहर खाने से युवक की मौत हुई है। लेकिन इस संबंध में परिजनों द्वारा कुछ नहीं बताया जा रहा है। वही शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के मिलने में उचित कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*