दवा कंपनी के प्रतिनिधि ने फंदे से लटककर दी जान, पारिवारिक विवाद और जुआ, शराब की लत बनी वजह
ससुराल में विवाद के बाद पत्नी और बेटे ने छोड़ा साथ
राधापुरम कॉलोनी में अकेले रह रहे अभिषेक यादव ने की आत्महत्या
ऑनलाइन जुए और शराब की लत से परेशान था परिवार
चंदौली जिले के बलुआ निवासी और वाराणसी जिले के टकटकपुर इलाके की एक कालोनी में किराए पर रहने वाले 40 वर्षीय दवा प्रतिनिधि अभिषेक यादव ने मंगलवार रात किसी समय फंदे पर लटककर जान दे दी। कैंट पुलिस ने अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभिषेक के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे उसका जुए और शराब का आदती होना बताया गया है।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के बलुआ निवासी अभिषेक राधापुरम कालोनी में राधेश्याम दुबे के मकान में किराए पर अपनी पत्नी ममता और दो वर्ष के बेटे के साथ रहते थे। अभिषेक का साढ़े तीन माह पूर्व अपनी पत्नी ममता से उसका विवाद हुआ था। जिससे नाराज ममता दो वर्ष के बच्चे को साथ लेकर मायके चली गई थी।
बताते चलें कि अभिषेक किराए के कमरे में अकेले ही रहता था। मकान मालिक राधेश्याम ने बताया कि अभिषेक सुबह जब काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। जब रोशनदान से झांक कर देखा तो अभिषेक का शव फंदे पर झूल रहा था। कैंट पुलिस ने अभिषेक के स्वजन को घटना की जानकारी दे दी है।
ऑनलाइन जुआ और शराब की लत से परेशान
आस-पड़ोस के लोगों के मुताबिक दवा प्रतिनिधि अभिषेक इन दिनों आनलाइन जुआ खेलने और शराब पीने का आदती हो गया था। इसी कारण उसका ममता से अक्सर विवाद होता था। साढ़े तीन माह दंपती में विवाद हुआ तो ममता अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई। अभिषेक के पिता मुसाफिर सिंह किसान है। जबकि उसके ससुर अच्छे लाल यादव पीएसी में दारोगा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*