कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा की छात्रा ऑचल मौर्य ने फिर मारी बाजी, स्कूल में मिठाई खिलाकर हुआ स्वागत
ऑचल मौर्य ने एथलेटिक्स में लहराया परचम
विद्यालय में मिष्ठान वितरण कर हुआ स्वागत
प्रधानाध्यापक डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह ने बढ़ाया हौसला
चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा की छात्रा ऑचल मौर्य ने 27वीं विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ में 16 और 17 अक्टूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में ऑचल ने सब जूनियर बालिका वर्ग की 600 मीटर और 400 मीटर दौड़ में भाग लिया और दोनों ही स्पर्धाओं में 100 मीटर से अधिक की लीड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता से लौटने के बाद विद्यालय में ऑचल का भव्य स्वागत किया गया। प्रार्थना सभा में प्रधानाध्यापक डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि ऑचल इससे पहले भी प्रदेश स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, अमरोहा में 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान और लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में आयोजित बेसिक विद्यालयी प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।

विद्यालय के शिक्षकों मंजू यादव, आरती यादव, हरिओम तिवारी, अपरबल, संजय कुमार, शिवकुमार प्रजापति और अशोक कुमार सिंह यादव ने ऑचल की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऑचल की इस सफलता से विद्यालय में उत्साह का माहौल है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






