जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ, 19-23 जुलाई के बीच होगा एडमिशन

कॉलेज में प्रवेश हेतु कुल तीन काउंटर बनाए गए हैं। अर्थशास्त्र विभाग में सामान्य वर्ग का काउंटर खोला गया है, जबकि सभागार में ओबीसी एवं अनुसूचित जाति की प्रवेश हेतु काउंटर खोले गए हैं।
 

प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने दी जानकारी

प्रवेश समिति के संयोजक बने हैं प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत  

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज के  प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया है कि स्नातक प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश सूची प्रकाशित कर दी गई है। इसके बाद कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया 19 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है।

वही प्रवेश समिति संयोजक प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह विभाग अध्यक्ष अर्थशास्त्र ने बताया कि दिनांक 19, 20, 22 ,23 जुलाई 2024 को प्रवेश कार्य संपन्न कराया जाएगा।  प्रवेश का कार्य  प्रातः 11:30 से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा। कॉलेज में प्रवेश हेतु कुल तीन काउंटर बनाए गए हैं। अर्थशास्त्र विभाग में सामान्य वर्ग का काउंटर खोला गया है, जबकि सभागार में ओबीसी एवं अनुसूचित जाति की प्रवेश हेतु काउंटर खोले गए हैं।

 sakaldiha pg college

संयोजक प्रवेश समिति प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह ने बताया कि प्रवेश के समय अभ्यर्थी को अपने साथ हाई स्कूल अंक पत्र की मूल प्रति एवं छाया प्रति, इंटरमीडिएट अंक पत्र मूल सहित छाया प्रति, स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति आधार कार्ड मूल सहित छाया प्रति, पिछड़ी अनुसूचित अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र मूल सहित छाया प्रति EVS के छात्र EVS का प्रमाण पत्र मूल सहित छाया प्रति पासपोर्ट साइज का एक फोटो ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर साथ में लाना अनिवार्य है।

 sakaldiha pg college

यदि कोई प्रवेशार्थी छात्र छात्रा अपने निर्धारित काउंसलिंग तिथि को किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पता है तो उसके अगले दिन की काउंसलिंग में एक अवसर प्रदान किया जाएगा।  उसे दिन के उपलब्ध विषयों में से ही विषय आवंटित किया जाएगा।

 sakaldiha pg college

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*