DM से अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी की शिकायत, जानिए किस मामले में नाराज हैं वकील
उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा की शिकायत
अभियुक्त को जबरदस्ती गाड़ी रोक कर छुड़ाने की बात
एसोसिएशन के महामंत्री के साथ पहुंचे थे कई अधिवक्ता
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के खिलाफ कुछ अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के यहां पहुंचकर शिकायत की कहा कि अधिवक्ता के भाई द्वारा विपक्षी को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इसी मामले में सीओ से बात कर उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा से 151 के तहत जेल भेजने की कार्रवाई किया गया था।
इसी मामले के गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने विपक्षी अशोक कुमार पुत्र कल्लू राम द्वारा प्रार्थी विजय कुमार पुत्र अमरजीत के द्वारा गेहूं की सिंचाई करते समय फावड़ा से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया था। इसी मामले को लेकर 151 की तहत उप जिलाधिकारी ने जमानत न देते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की थी। इस पर अभियुक्त के अधिवक्ता भाई द्वारा जबरदस्ती कुछ अधिवक्ताओं को लेकर तहसील परिसर में जबरदस्ती किया गया था जिसको लेकर फौजदारी बाबू द्वारा दो लोगों के खिलाफ सकलडीहा थाने में तहरीर भी दी गई है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा प्रार्थी मथेला गांव के निवासी विजय कुमार द्वारा सिंचाई करते समय विपक्षी अशोक कुमार द्वारा फावड़े से जानलेवा हमला कर घायल की जाने के मामले में बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए ऐसे अपराधियों को जमानत न दिए जाने के लिए थाना अध्यक्ष के निवेदन पर उप जिलाधिकारी ने जेल भेजने की कार्यवाही किया था, जिस पर अभियुक्त के भाई ने कुछ अधिवक्ताओं को लेकर फौजदारी बाबू के साथ दुर्व्यवहार एवं अभियुक्त की गाड़ी रोकने जैसा कार्य किया गया था। जिसको लेकर सकलडीहा थाने में दो लोगों के खिलाफ तहरीर भी तहसील के फौजदारी बाबू द्वारा दिया गया है। इसी बातों से नाराज होकर सकलडीहा बार एसोसिएशन के महामंत्री के साथ कुछ अधिवक्ता जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिलकर उप जिलाधिकारी सकलडीहा की शिकायत किए थे ।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि गंभीर मामलों में अपराधियों को किसी भी तरह से नहीं बक्शा जायेगा। प्रार्थी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसको लेकर थाना अध्यक्ष ने ऐसे अभियुक्त को जेल भेजने का निवेदन किया था। इस संबंध में सीओ सकलडीहा से बात कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। जिस पर अभियुक्त के अधिवक्ता भाई ने फौजदारी बाबू के साथ व्यवहार किया। वहीं अभियुक्त को जबरदस्ती गाड़ी रोक कर छुड़ाने का प्रयास किया गया था ।इसी मामले को लेकर कुछ अधिवक्ताओं द्वारा शिकायत की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*