जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अधिवक्ताओं ने बांटी कलम, कहा-मतदान के दिन वोट देना भूल न जाना

इस दौरान उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा सहित कई अधिवक्ताओं ने आम लोगों को पेन सौंप कर कर्तव्य की याद दिलाई और मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
 

सकलडीहा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की पहल

जागरूकता अभियान चलाकर बांटी कलम

सभी से की मतदान करने की अपील

लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने की पहल जारी

चंदौली जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरुक करते के लिए तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। अलग-अलग तहसीलों में उप जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रचार प्रसार और जागरूकता अभियान के रणनीति बनाई गई है। वहीं सकलडीहा तहसील परिसर में शनिवार को अधिवक्ताओं ने एक खास तरह से जागरूकता अभियान चलाया और तहसील परिसर में अधिवक्ताओं को कलम वितरित करके मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा सहित कई अधिवक्ताओं ने आम लोगों को पेन सौंप कर कर्तव्य की याद दिलाई और मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। अधिवक्ताओं की ओर से की गई इस खास पहल की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।

 आपको बता दें कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी निर्देश के क्रम में अधिक से अधिक प्रदान करने के लिए जिले भर में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली और तमाम तरह के गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही साथ विद्यालयों और कॉलेज में भी बड़े-बड़े आयोजन हो रहे हैं। उसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सकलडीहा तहसील के अधिवक्ताओं ने अपनी ओर से एक खास पहल की और पेन का वितरण करते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

advocates distributing pen
इस मौके पर डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता कलम के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाते हैं। लिहाजा कलम जीवन में बड़ा योगदान है। इसू तरह हमारे मतदान का भी बड़ा महत्व है और हमें इस अधिकार का उपयोग करना चाहिए। लोकसभा का चुनाव हमारे देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव है। इसलिए इसमें सभी लोगों को सहभागी बनना चाहिए।
 इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष नितिन तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा लोगों को जागरूक करने और जिम्मेदार बनाने के लिए प्रेरित करता है। हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों को जागरूक करें जो कोर्ट कचहरी में आते हैं और उन्हें मतदान के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित करें। हम अपने मतदान से अपने अधिकारों के प्रति ज्यादा उत्तरदायी बन सकते हैं।
वहीं अधिवक्ता पंकज यादव ने कहा कि राष्ट्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। जितना ज्यादा मतदान होगा उतना ही अधिक लोकतंत्र मजबूत होगा। इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह समेत तमाम अधिवक्ता गण मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*