जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तहसील के सभी कार्यालय में अधिवक्ताओं ने किया ताला बंदी, राजस्व कर्मी हुए बाहर

सकलडीहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए तहसील के अंदर चलने वाले सभी कार्यालय को बंद कराते हुए ताला लगा दिया।
 

अधिवक्ताओं का जोरदार विरोध, तहसील के सभी कार्यालय बंद

राजस्व और न्यायालय कर्मियों को बाहर कर किया प्रदर्शन

बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के सभी कार्यालय में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तालाबंदी करते हुए राजस्व व न्यायालय कर्मियों को कार्यालय से बाहर कर दिया, जिससे पूरी तरह से तहसील का कामकाज ठप हो गया।यहां तक की रजिस्ट्री कार्यालय में भी तालाबंदी करने से सरकार के लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।


 Advocates Talabandi
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता अधिनियम 2025 के द्वारा परिवर्तन करके अधिवक्ताओं के 1961 के अधिवक्ता कानून से छेड़छाड़ करते हुए अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा इस तरह का कार्य अधिवक्ताओं के विपरीत है और अधिवक्ता बौद्धिक समाज से जुड़ा हुआ है इस कानून का अंतिम दम तक विरोध करेगा, जिसके लिए बार काउंसिल के आह्वान पर सकलडीहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए तहसील के अंदर चलने वाले सभी कार्यालय को बंद कराते हुए ताला लगा दिया।

Advocates Talabandi

वहीं न्यायालय के साथ ही रजिस्ट्री कार्यालय में भी तालाबंदी किए जाने से वादकारियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्री का कार्य बंद किए जाने से सरकार को लाखों रुपए का नुकसान भी आज उठाना पड़ेगा।

Advocates Talabandi

इस संबंध में सकलडीहा बड़े बार एसोसिएशन के महामंत्री रामराज सिंह यादव ने बताया कि अधिवक्ताओं के अधिकारों का सरकार हनन करने का प्रयास कर रही है जिसके लिए अधिवक्ता अधिनियम 2025 बिल को लाई है और उसके द्वारा अधिवक्ताओं के अधिकारों को हनन करने का प्रयास किया जा रहा है।अगर इस तरह का कार्य किया गया तो यह आंदोलन आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए जारी रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub