6 दिनों से गायब है 14 साल का अजय, परिजन हैं परेशान, पुलिस से लगा रहे हैं गुहार
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सदानन्द दुबे का 14 वर्षीय इकलौता पुत्र अजय दुबे गुरुवार की सुबह पांच बजे घर से शौच के लिए खेत की तरफ गया था। तभी से वह लापता बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो पिता ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। 6 दिनों से गायब बालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने से परिजनों में उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताने लगे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए धानापुर के थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और बच्चे को ढूंढने की तलाश जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*