चहनिया क्षेत्र के बिजली की समस्या को लेकर एमडी से मिले अजीत सिंह

इलाके में केवल 5-6 घंटे मिल रही है बिजली
वाराणसी में एमडी से मिलकर बतायी असली समस्या
लोड कम करने के लिए केबिल की मांग को पूरा करने पर दिया जोर
चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर सहकारी समिति नादी के प्रतिनिधि अजीत सिंह बुधवार को वाराणसी स्थित बिजली विभाग के एमडी शंभु कुमार से मुलाकात कर बिजली की कटौती व फाल्ट का मुख्य कारण बताया। मंगलवार को वे ऊर्जा मंत्री से भी मिले थे, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री व एमडी ने जल्द समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है।
अपना पत्रक देते हुए अजीत सिंह ने एमडी को बताया कि धानापुर से आयी 33 हजार की मेन सप्लाई से सुरतापुर, मारूफपुर व चहनियां विद्युत उपकेन्द्र का मेन सप्लाई एक ही में ज्वाइंट कर दिया गया है, जिसे अलग करने के लिए केबिल की आवश्यकता है। इसके लिए विभाग से एक साल पहले ही प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है । यदि इन तीनों को अलग अलग कर दिया जाय तो फाल्ट व लोड की समस्या खत्म हो जायेगी। लोगों को सरकार के अनुरूप 18 घण्टे सप्लाई मिलने लगेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इधर विगत एक दो महीने से बिजली की जटिल समस्या उत्पन्न हो गयी है । इधर पांच छह दिनों से और समस्या उत्पन्न हो गयी है । दिन व रात मिलाकर कुल 5 या 6 घण्टे की सप्लाई मिल रही है । लोगों को पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है । लोगों का इन्वर्टर, मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहा है । इसके अलावा जनपद में भी बिजली की समस्या को लेकर चर्चा किया ।
इस मौके पर एमडी ने आश्वासन दिया कि एडिशनल विजनेस प्लान में बजट पास कराकर दिया जा चुका है। विभाग ने इसे अवगत कराया था। जल्द ही इस समस्या को दूर करने के लिए एक्सियन को निर्देशित किया जा चुका है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*