छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने अजीत यादव, प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित मुगलसराय तिराहे पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने अजीत यादव का गृह जनपद में प्रथम आगमन पर सौरभ यादव व ऋषि पाल विनीत के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान अजीत यादव ने कहां की युवाओं के हक की आवाज उठाना हमारा प्रथम प्राथमिकता होगा। इस तानाशाही सरकार ने छात्र संघ को खत्म करने की पूरी योजना बनाई है। जिसका विरोध हम सभी मिल कर करेंगे। वही ऋषि पाल विनीत ने कहां की जिले के अधिकतम छात्र-छात्राओं को छात्रवित्ती नही मिल पा रही है। जिसकी शिकायत करने पर धन खत्म हो गया है, ऐसी जानकारी प्राप्त होती है।
वही दूसरे तरफ सौरभ यादव ने कहां की जिले के सभी विद्यार्थियों का किराया अन्य प्रदेशों के तरह मुक्त होना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में छात्र छात्राएं पैसे कहां से पाएंगे। सरकार को इस विषय पर भी विचार करना चाहिएं।
इस दौरान रंजीत यादव माधव, सौरभ यादव, चंद्रदीप यादव बाबा, ऋषि पाल विनीत, आकाश यादव, संतलाल यादव, अमान पाण्डेय, भारत गुप्ता, सिकंदर पाल, हिमांशु यादव, अभिषेक कुमार सहित समाजवादी छात्र सभा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*