जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर में चकबंदी में धांधली को लेकर किसानों का धरना, अधिकारियों व भूमाफियाओं पर मिलीभगत का आरोप

धानापुर में चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार और भूमाफियाओं से मिलीभगत के खिलाफ शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में शहीद पार्क गेट पर एक दिवसीय प्रतिरोध सभा एवं धरना आयोजित किया गया।
 

भू-माफियाओं और सरकारी कर्मचारियों का खेल जारी

धानापुर में चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप

भूमाफियाओं से मिलीभगत के खिलाफ धरना प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान महासभा ने की प्रतिरोध सभा  

चंदौली जिले के धानापुर में चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार और भूमाफियाओं से मिलीभगत के खिलाफ शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में शहीद पार्क गेट पर एक दिवसीय प्रतिरोध सभा एवं धरना आयोजित किया गया। धरने में बड़ी संख्या में किसान और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने आरोप लगाया कि धानापुर ग्रामसभा में चकबंदी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों के जमीनों के कागजात में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। कई किसानों के नाम, रकबा और गाटा में हेरफेर कर दी गई है।

किसान महासभा के जिलाध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिनों के अंदर किसानों की जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।

 akhil bhartiya kisan mahasabha

विकास रस्तोगी ने आरोप लगाया कि चकबंदी विभाग के अधिकारी भूमाफियाओं से मिलकर गरीबों की जमीनें हड़पने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि चकबंदी के नाम पर कुछ दलालों को बड़े पैमाने पर जमीनें दिलाई गई हैं, और रजिस्ट्री भूमाफियाओं के करीबियों के नाम करवाई जा रही है।

भाकपा जिला सचिव अनिल पासवान ने एक स्थानीय भूमाफिया का उदाहरण देते हुए कहा कि वह व्यक्ति जो एक दशक पहले मोबाइल की दुकान चलाता था, अब करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन गया है। उसने वाराणसी, मुंबई और छत्तीसगढ़ जैसे स्थानों में संपत्तियाँ बनाई हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रदेश कमेटी के सदस्य शशिकांत सिंह ने ओदरा गांव के किसान रामनिवास यादव के मामले को उठाते हुए बताया कि भूमाफिया ने उनकी चार बिस्वा जमीन पर रातोंरात अवैध कब्जा कर लिया, जिसे चकबंदी के दौरान रोड में समाहित कर दिया गया। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर सिराजुद्दीन भुट्टो, नवनीत सिंह, सुहेल खान, नौशाद, रामानंद यादव, चंद्रशेखर भारती, मीनाथ चमार, साहब यादव, प्रवीण पांडेय, गोविंद कुशवाहा, बाबूलाल बिंद, काशीनाथ सिंह, रुदल राम, सुनील पांडेय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबहादुर सिंह ने तथा संचालन प्यारेलाल सैनी ने किया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*